Monday, August 25, 2008

दूसरा एपिसोड

यह एपिसोड २० अगस्त को प्रसारित होना था, लेकिन देल्ही से सीधा प्रसारण होने के कारण इसे रोक दिया गया, अब यह २७ अगस्त को दूरदर्शन पर आएगा,इस बार शूटिंग शेडूल काफी बदला, पहले जहोता का प्रोग्राम बना लेकिन बरसात नही रुकने के कारण कैन्सल करना पड़ा, बाद मैं जयपुर ही शूट करने का प्रोग्राम बना, लोकेशन एन वक्त पर दूंदाना मुस्किल था, सो निर्माता दुर्गालालजी के घर पर ही शूटिंग करनी पड़ी, जगह थोडी कम रहने से परेशानी जरूर हुयी , लेकिन कुल मिलकर अच्छा अनुभव रहा, बरसात के कारण कैमरा ११ बजे रोल हुआ, पैक औप करते ९ बज गए, हमने सुबह का खाना भी इसके बाद ही खाया, कैमरा मेन योगेश शर्मा का बढ़िया सहयोग रहा, इस एपिसोड मैं मुख्य भूमिकाएं दिलीप भट्ट , कविता भट्ट, रणवीर सिंह राहीऔर हेमंत ने निभाई हैं,पहले यह एपिसोड फ्लैश बेक मैं था, बाद मैं इसे वर्तमान मैं ही शूट किया गया, अब आप देखें और बताएं कैसा रहा हमारा प्रयास, अपने सुझाव भी आप भेज सकते हैं,
शिवराज गूजर

Wednesday, August 20, 2008

दुनियादारी

ना थारी छे, ना म्हारी छे
या दुनिया भाया दारी छे
गरज पड्यां सूं गुड बण ज्या
काम निकलता ही खारी छे

अंटी मैं पीसा हो तो
जग बण जावे भाएलो
लक्ष्मीजी जद घर छोड़े
कुण नाती, कुणकी यारी छे

पूत कमाऊ हो घर मैं तो
सबने लगे प्यारो सो
बेरुजगार घूमतो बेटो
लागे सबने बेरी छे

शिवराज गूजर

Monday, August 18, 2008

पहला प्रयास

मैंने एक शुरुआत की है, एक धारावाहिक बनाकर, जिसका नाम है बच के रहना रे, इसका दूरदर्शन केन्द्र जयपुर पर १३ अगस्त से (५;२५ से ५;४० बजे) प्रसारण शुरू हुआ है, आप लोग इसे जरूर देखें और बताएं कि मेरी कोशिश कैसी है,बच के रहना रे कहानी है उन शातिर ठगों की है जो लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें चूना लगा जाते हैं, उनके पास न कोई जादू की छड़ी है और न कोई सम्मोहन, वे बस आदमी के लालच को हवा देते हैं और बना जाते हैं बेवकूफ,हमारा यह प्रयास अगर २५प्रतिशत लोगों के लालच पर भी ठंडे छींटे दे सकें तो हम अपना प्रयास सफल मानेंगे,

शिवराज गूजर

468x60 Ads

728x15 Ads